0

दतिया पुलिस की नाइट कांबिंग गश्त: एसपी-एएसपी सहित अन्य अधिकारियाें और जवानों ने 4 घंटे में 257 बदमाशों पर की कार्रवाई – datia News

दतिया में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात नाइट कॉम्बिंग गश्त की। रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच चार घंटे में पुलिस ने 257 बदमाशों (स्थायी और गिरफ्तारी वारंटी) के विरुद्ध कार्रवाई की। वहीं पुलिस ने 144 गुंडाे को चेक किया।

.

जानकारी के अनुसार, जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए और जिले के लोगों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की है। 300 से ज्यादा पुलिस जवान और अफसरों ने रात 12 बजे से एक साथ कॉम्बिंग गश्त शुरू की। जिसमें एसपी, एएसपी, एसडीओपी, टीआई और थाना का स्टाफ शामिल रहा है। पुलिस की कॉम्बिंग गश्त में जवानों ने 6 घंटे में 257 बदमाशों पर कार्रवाई की है।

इन लोगों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

पुलिस ने 4 स्थायी वारंटी, 98 गिरफ्तार वारंट तामिली कराए, 2 जिलाबदर अपराधियों को चेक किया, 81 हिस्ट्रीशीटर बदमाश, 144 गुंडों को चैक किया गया। इस दौरान बदमाशों को शांति बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस ने गश्त के दौरान पुलिस ने 200 से अधिक हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा बदमाशों की रात में चेकिंग की और उन्हें आपराधिक, असामाजिक कार्यों से दूर रहने की हिदायत दी।

#दतय #पलस #क #नइट #कबग #गशत #एसपएएसप #सहत #अनय #अधकरय #और #जवन #न #घट #म #बदमश #पर #क #कररवई #datia #News
#दतय #पलस #क #नइट #कबग #गशत #एसपएएसप #सहत #अनय #अधकरय #और #जवन #न #घट #म #बदमश #पर #क #कररवई #datia #News

Source link