0

दतिया में अगले दो दिन बारिश का अनुमान: वेस्टर्न डिस्टरबेंस का पड़ेगा असर, तामपान में 2-3 डिग्री का अंतर रहेगा – datia News

जिले में अगले दो दिन बारिश के आसार है। मौसम विभाग की माने तो 23 और 24 दिसंबर से ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्की बारिश हो सकती है। जिस में दतिया भी शामिल है। ऐसा वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से होगा। जिले में दिसंबर में बारिश का

.

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार प्रदेश में 23 दिसंबर से बारिश का दौर रहेगा। पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश होगी। इस वजह से अभी के मुकाबले दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री का अंतर आएगा। हालांकि, सिस्टम के गुजर जाने के बाद सर्दी फिर से जोड़ पकड़ेगी।

संभाग के इन जिलों में बारिश के आसार

23 दिसंबर- दतिया, भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

24 दिसंबर- ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, में भी हल्की बारिश होने का अनुमान है।

दतिया का तापमान

दिनांक दिन रात
22 दिसंबर 25.3 डिग्री 6.4 डिग्री
21 दिसंबर 25.2 डिग्री 7.2 डिग्री
20 दिसंबर 24.4 डिग्री 6.5 डिग्री
19 दिसंबर 24.3 डिग्री 5.2 डिग्री
18 दिसंबर 23.7 डिग्री 4.5 डिग्री
17 दिसंबर 23.7 डिग्री 4.4 डिग्री
16 दिसंबर 23.5 डिग्री 4.2 डिग्री

#दतय #म #अगल #द #दन #बरश #क #अनमन #वसटरन #डसटरबस #क #पडग #असर #तमपन #म #डगर #क #अतर #रहग #datia #News
#दतय #म #अगल #द #दन #बरश #क #अनमन #वसटरन #डसटरबस #क #पडग #असर #तमपन #म #डगर #क #अतर #रहग #datia #News

Source link