0

दतिया में अवैध खाद के स्टोरेज पर कार्रवाई: कालाबाजारी के लिए रखी 130 बोरी खाद जब्त – datia News

सरसई थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रखे खाद के भंडारण पर सोमवार को पुलिस, कृषि कल्याण और कृषि विकास विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। टीम को एक ट्रैक्टर ट्राॅली में अवैध रूप से रखी डीएपी खाद की 130 बोरी मिली, जिन्हें टीम ने जब्त किया।

.

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के उप संचालक राजीव वशिष्ठ को रविवार रात सूचना मिली थी कि सरसई गांव में कल्याण यादव के बाड़े में रखे ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से कालाबाजारी के लिए डीएपी खाद रखी हुई है। इस के बाद कृषि विभाग के कर्मचारियों के साथ एक टीम बनाई और दबिश दी गई।

मौके से ट्रैक्टर (एमपी 32 एए 7432) में रखी 130 बोरियों को जब्त किया गया। ट्रैक्टर मालिक कल्याण यादव ने टीम को बताया कि यह खाद किसी मोनू की है। ट्रैक्टर तो भाड़े पर लगा हुआ है। इस के बाद मोनू से टीम ने फोन पर संपर्क कर संबंधित खाद के दस्तावेज मांगे, हालांकि वह दस्तावेज समय पर प्रस्तुत नहीं कर पाया।

कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

कृषि विभाग उपसंचालक राजीव वशिष्ठ ने बताया कि, इस मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। किसानों के साथ धोखाधड़ी और खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने करीब 1 लाख 75 हजार की खाद जब्त की है।

#दतय #म #अवध #खद #क #सटरज #पर #कररवई #कलबजर #क #लए #रख #बर #खद #जबत #datia #News
#दतय #म #अवध #खद #क #सटरज #पर #कररवई #कलबजर #क #लए #रख #बर #खद #जबत #datia #News

Source link