दतिया के गोराघाट थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली 35 वर्षीय महिला मजदूर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना 6 फरवरी की रात की है।
.
पीड़िता ने बताया कि वह काम से फ्री होने के बाद भट्ठे पर बैठी हुई थी। इसी दौरान मुल्लन उर्फ हरि सिंह कुशवाहा नाम का व्यक्ति, जो उसी भट्ठे पर काम करता है, ने उसे अकेला देखकर दुष्कर्म किया।
दोनों आरोपी फरार, तलाश जारी
इस दौरान आरोपी का साथी मंगू उर्फ उत्तम कुशवाहा चौकीदारी करता रहा। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने तुरंत थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी कमल गोयल ने बताया-
पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
#दतय #म #ईट #भटठ #पर #महल #मजदर #स #रप #आरप #न #अकल #पकर #क #वरदत #सथ #न #क #चकदरदनफरर #datia #News
#दतय #म #ईट #भटठ #पर #महल #मजदर #स #रप #आरप #न #अकल #पकर #क #वरदत #सथ #न #क #चकदरदनफरर #datia #News
Source link