0

दतिया में कल से बढ़ सकती है ठंड: 4.7 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, बर्फीली हवाओं से बढ़ी कंपकंपी – datia News


उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण बुधवार से जिले कंपकपाने वाली ठंड शुरू हो गई। रात का पारा पहली बार 4.7 डिग्री पहुंच गया है। इतनी ज्यादा ठंड शुरू होते ही मौसम विभाग ने इससे बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी। गुरुवार से ठंड के और बढ़ने के आसार हैं। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी की तरफ से आने वाली हवाओं ने बुधवार को लोगों को ठिठुरा दिया। दिनभर चली उत्तर पूर्वी हवाओं के कारण लोग ठंड से बचाव का प्रयास करते दिखाई दिए। रात का पारा भी सीजन में पहली बार 4.7 डिग्री पर पहुंच गया। इधर, मौसम विभाग ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए पाला पड़ने के आसार बताते हुए इससे बचाव की हिदायत दे दी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिन और रात दोनों के तापमान में अब लगातार गिरावट दर्ज होगी। पारा 3 व 4 डिग्री तक जाने का अनुमान है।
#दतय #म #कल #स #बढ़ #सकत #ह #ठड #डगर #पहच #नयनतम #तपमन #बरफल #हवओ #स #बढ #कपकप #datia #News
#दतय #म #कल #स #बढ़ #सकत #ह #ठड #डगर #पहच #नयनतम #तपमन #बरफल #हवओ #स #बढ #कपकप #datia #News

Source link