0

दतिया में कांग्रेस का कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन कल: थरेट थाने का घेराव करेंगे विधायक और पूर्व विधायक; अवैध गतिविधियों के संरक्षण का आरोप – datia News

दतिया के थरेट क्षेत्र में बुधवार (26 मार्च) को कांग्रेस कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन में भाण्डेर विधायक फूल सिंह बरैया और दतिया विधायक राजेंद्र भारती शामिल होंगे। साथ ही पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, राधेलाल बघेल और अवधेश

.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकिंकर सिंह गुर्जर ने आरोप लगाया है कि सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे जिले में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। उनका कहना है कि थाना प्रभारी सत्ताधारी दल के इशारे पर काम कर रहे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

थरेट थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप

14 मार्च को ग्राम सेथरी में एक गंभीर घटना सामने आई थी, जिसमें थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ पर कांग्रेस कार्यकर्ता संतोष कुशवाहा के घर में घुसकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है। इसके अलावा, रामबनल पाल की दुकान पर जाकर उन्हें भी धमकी दी गई। कांग्रेस का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

थाने का घेराव करेगी कांग्रेस

जिलाध्यक्ष गुर्जर ने थरेट थाना प्रभारी पर अवैध वसूली, स्मैक, गांजा, जुआ-सट्टा और अवैध रेत खनन को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया है। इन सभी मुद्दों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने का घेराव करेंगे और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।

#दतय #म #कगरस #क #कनन #वयवसथ #क #खलफ #परदरशन #कल #थरट #थन #क #घरव #करग #वधयक #और #परव #वधयक #अवध #गतवधय #कसरकषण #क #आरप #datia #News
#दतय #म #कगरस #क #कनन #वयवसथ #क #खलफ #परदरशन #कल #थरट #थन #क #घरव #करग #वधयक #और #परव #वधयक #अवध #गतवधय #कसरकषण #क #आरप #datia #News

Source link