दतिया में बुधवार को केन-बेतवा लिंक परियोजना के जागरूकता प्रचार रथ को कलेक्टर संदीप माकिन ने अपने निवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले भर योजना का प्रचार प्रसार करेगा।
.
वहीं यह रथ जिले के सभी विकासखंड से गुजरेगा, ताकि इस परियोजना का जन-जन तक प्रचार-प्रसार हो और लोगों को परियोजना के फायदों की जानकारी मिल सके। जानकारी के अनुसार, केन-बेतवा लिंक परियोजना भारत की पहली नदी जोड़ो परियोजना है। इसमें दतिया के 700 से अधिक गांव लाभान्वित होंगे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdatia%2Fnews%2Fken-betwa-link-promotional-chariot-left-in-datia-134142647.html
#दतय #म #कनबतव #लक #परचर #रथ #रवन #कलकटर #सदप #मकन #न #दखई #हर #झड #जल #क #सगव #हग #लभनवत #datia #News