0

दतिया में गश्त के दौरान ASI पर हमला, 4 फरार: विवाद सुलझाने के दौरान आरोपियों ने डंडों से पीटा; सिर में गंभीर चोट – datia News

दतिया के पण्डोखर थाने में तैनात एएसआई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है।

.

जानकारी के अनुसार एएसआई रामजुहार गश्त के दौरान सोहन गांव से गुजर रहे थे। इसी दौरान महेंद्र प्रजापति ने उन्हें रोका और बताया कि पड़ोसी प्रहलाद कौरव, बिरसिंह कौरव, बलवान कौरव और विशाल कौरव उनके घर का पानी निकलने नहीं दे रहे हैं।

आरोपियों ने एएसआई को डंडों से पीटा इसी बीच सभी आरोपी वहां पहुंच गए और पुलिसकर्मी से बहस करने लगे। एएसआई ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने एएसआई पर डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई के सिर में गंभीर चोट आई है।

घटना के बाद से चारों आरोपी फरार पण्डोखर थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह राजावत के अनुसार, सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

#दतय #म #गशत #क #दरन #ASI #पर #हमल #फरर #ववद #सलझन #क #दरन #आरपय #न #डड #स #पट #सर #म #गभर #चट #datia #News
#दतय #म #गशत #क #दरन #ASI #पर #हमल #फरर #ववद #सलझन #क #दरन #आरपय #न #डड #स #पट #सर #म #गभर #चट #datia #News

Source link