दतिया के सेवढ़ा थाने में तैनात एक आरक्षक ने थाना प्रभारी धवल सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए है। एक वायरल वीडियो में आरक्षक ने टीआई पर अवैध वसूली, जुआ-सट्टा माफिया से सांठगांठ और उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। जिसके बाद सोमवार को एसपी वीरेंद्र ने
.
आरक्षक भरत सिंह रावत के मुताबिक, उन्होंने थाना प्रभारी की अवैध गतिविधियों की शिकायत की थी, जिसके बाद से उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। एक सप्ताह में दो बार उनके साथ दुर्घटना करवाई गई। 31 जनवरी की रात रामपुरा तिराहे पर हुई कार और पिकअप की टक्कर में उनपर शराब पीकर वाहन चलाने और तिलैथा गांव के चालक गोलू रजक से मारपीट का आरोप लगाया गया।
आरक्षक का दावा है कि उन्हें अस्पताल में होश आने पर पता चला कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने स्वयं स्वीकार किया है कि उससे थाना प्रभारी ने शिकायत करवाई थी, जिसे वह न्यायालय में स्पष्ट करेगा।
एसपी ने टीआई को लाइन अटैच किया
मामले में एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीआई धवल सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। थाने का प्रभार सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र सिकरवार को सौंपा गया है। साथ ही आरक्षक को भी लाइन अटैच किया गया है। एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच एएसपी सुनील शिवहरे को सौंपी है।
#दतय #म #टआई #पर #अवध #वसल #और #सजश #क #आरप #आरकषक #न #वडय #बनकर #आरप #लगए #टआई #लइन #अटच #एएसप #करग #जच #datia #News
#दतय #म #टआई #पर #अवध #वसल #और #सजश #क #आरप #आरकषक #न #वडय #बनकर #आरप #लगए #टआई #लइन #अटच #एएसप #करग #जच #datia #News
Source link