0

दतिया में ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान: स्कूल में छात्र-छात्राओं को बताए यातायात के नियम, शपथ भी दिलाई – datia News

दतिया ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है। ट्रैफिक प्रभारी नईम खान ने सिविल लाइन रोड स्थित आरएलपीएस पब्लिक स्कूल में बच्चों को यातायात से संबंधित जानकारी दी। खुद यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने के साथ अपने दोस्तों और जानने वालों के बीच याताय

.

कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक प्रभारी ने विद्यार्थियों को यातायात-नियमों के पालन करने कि शपथ दिलाई और उन्हें सड़क-सुरक्षा, गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना व गोल्डन ऑवर आदि के विषय में विस्तारपूर्वक समझाया गया।

इन नियमों का करें पालन

वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट अवश्य पहने

गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।

जेब्रा क्रॉसिंग से ही पैदल क्रॉस करें ट्रैफिक

संकेत का हमेशा पालन करें।

सड़क पर वाहन हमेशा बाएं ओर चलाए,सड़क के बीच में कभी न चलाएं

चलती बस में न चढ़ें और न ही उतरें।

दोपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करें।

वाहनों को ओवर स्पीड में न चलाए।

#दतय #म #टरफक #पलस #क #जगरकत #अभयन #सकल #म #छतरछतरओ #क #बतए #यतयत #क #नयम #शपथ #भ #दलई #datia #News
#दतय #म #टरफक #पलस #क #जगरकत #अभयन #सकल #म #छतरछतरओ #क #बतए #यतयत #क #नयम #शपथ #भ #दलई #datia #News

Source link