स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग़ रोकने को लेकर मंगलवार शाम ट्रैफिक पुलिस ने दतिया में झांसी चुंगी पर जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस ने टैक्सी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर पंपलेट चस्पा किए है। अभियान ट्रैफिक प्रभारी नईम खान के नेतृत्व में चलाया गया। पुलिस द्वारा टैक्सी चालकों को समझाइश भी दी गई। नईम खान ने बताया कि ये अभियान अभिभावकों को जागरूक करने के लिए चलाया गया। बच्चों के माता पिता से अपील की गई कि चंद पैसे बचाने के लिए अपने बच्चों की जान को जोखिम में न डालें। बच्चे घर के चिराग हैं उन्हें खतरे की सवारी न कराएं। पुलिस लगातार कर रही है कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक पुलिस पिछले 15 दिनों से स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान करीब 25 वाहनों को जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि ये लगातार जारी रहेगी।
#दतय #म #टरफक #पलस #न #चलय #जगरकत #अभयनअभभवक #स #क #अपल #पस #बचन #क #लए #बचच #क #जन #जखम #म #न #डल
#दतय #म #टरफक #पलस #न #चलय #जगरकत #अभयनअभभवक #स #क #अपल #पस #बचन #क #लए #बचच #क #जन #जखम #म #न #डल
Source link
0