जिले में डेंगू के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 15 दिनों में 20 नए मरीज सामने आए हैं। अगस्त से 6 नवंबर तक डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 141 पर पहुंच गई है। जबकि पिछले साल 2023 में दिसम्बर तक जिले में 100 केस थे।
.
इस साल पिछले साल से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। नवंबर के अंत तक यह संख्या और बढ़ सकती है। इसके पीछे मुख्य वजह अधिक बारिश के बाद जगह-जगह जल भराव होने से उसमें लार्वा पनपने एवं मच्छर पैदा होना है।
लोगों का कहना है कि मलेरिया विभाग द्वारा लार्वा सर्वे के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। वहीं नगर पालिका का दावा है कि, शहर में फॉगिंग की जा रही है।खासकर शहरी क्षेत्र में स्थिति ज्यादा खराब है।
अकेले शहर के 36 वार्डों में 104 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इनमें सेवड़ा चुंगी, बुंदेला कॉलोनी, होलीपुरा और गाड़ी खाना से केस ज्यादा आए हैं। जब भास्कर ने इन वार्डों का जायजा लिया तो यहां नाले चोक पड़े हैं। इनमें पानी निकासी बंद है। खाली पड़े प्लॉट में कई जगह पानी जमा है।
तस्वीरों में देखें क्यों बढ़ रहे डेंगू के केस
#दतय #म #डग #क #कस #समन #आए #पछल #दन #म #नए #मरज #लग #बल #लरव #सरव #म #नभई #ज #रह #औपचरकत #datia #News
#दतय #म #डग #क #कस #समन #आए #पछल #दन #म #नए #मरज #लग #बल #लरव #सरव #म #नभई #ज #रह #औपचरकत #datia #News
Source link