0

दतिया में धनतेरस पर बाजार में उमड़ी भीड़: लोगों ने जमकर की खरीदारी, सोने चांदी का व्यापार 3.50 करोड़ के पार – datia News

दतिया में धनतेरस के दिन मंगलवार को जमकर खरीदारी की गई। दोपहर तक बाजार में सन्नाटा पसरा था लेकिन शाम होते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने बाजार में निकल कर धनतेरस पर खूब खरीदारी की।

.

शहर के ज्वेलर राधे श्याम अग्रवाल ने बताया कि लोगों ने सोने-चांदी के सिक्के, बर्तन और ज्वेलरी खरीदी। इस बार जिले में सोने चांदी का करीब 3.50 करोड़ का कारोबार हुआ है। इसके अलावा वाहनों की भी खूब बिक्री हुई। इसी तरह मिट्टी की मूर्तियों के साथ लोगों ने सजावटी सामान भी खरीदा। इस दौरान शहर में जगह-जगह पुलिस भी चाक चौबंद रही।

देखिए तस्वीरें-

ज्वेलरी की दुकान पर सोने-चांदी की खरीदारी करते लोग।

धनतेरस के मौके पर बाजार में शाम को भीड़ रही।

धनतेरस के मौके पर बाजार में शाम को भीड़ रही।

लोगों ने धनतेरस पर जमकर बर्तनों की खरीदारी की।

लोगों ने धनतेरस पर जमकर बर्तनों की खरीदारी की।

दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही।

दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही।

व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस भी तैनात रही।

व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस भी तैनात रही।

#दतय #म #धनतरस #पर #बजर #म #उमड #भड #लग #न #जमकर #क #खरदर #सन #चद #क #वयपर #करड #क #पर #datia #News
#दतय #म #धनतरस #पर #बजर #म #उमड #भड #लग #न #जमकर #क #खरदर #सन #चद #क #वयपर #करड #क #पर #datia #News

Source link