दतिया के चिरूला थाना क्षेत्र में एक 28 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हरिसिंह केवट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मई 2023 में वह रात को छत पर अकेली सो रही थी। इसी दौरान पड़ोसी हरिसिंह केवट ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। धमकी के डर से पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई।
लगभग 9 महीने बाद 4 फरवरी 2024 को दोपहर के समय जब महिला फिर घर में अकेली थी। इस दौरान आरोपी मौका देख घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ की और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। महिला के विरोध और चिल्लाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया।
पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज, आरोपी फरार
इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी नितिन भार्गव ने बताया कि, आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
#दतय #म #पडस #न #महल #स #कय #रप #मह #बद #दबर #क #छडछड #पडत #क #शकयत #पर #कस #दरज #आरप #फरर #datia #News
#दतय #म #पडस #न #महल #स #कय #रप #मह #बद #दबर #क #छडछड #पडत #क #शकयत #पर #कस #दरज #आरप #फरर #datia #News
Source link