0

दतिया में पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक: बिजली कंपनी के दो कर्मचारियों की मौत; पुलिस जांच में जुटी – datia News

दतिया में झांसी बायपास सीता सागर के पास सोमवार मंगलवार की रात एक बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों बिजली कंपनी के कर्मचारी थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

.

पुलिस के मुताबिक, दोनों बड़ौनी बिजली कंपनी में पदस्थ थे। गल्ला मंडी निवासी सोम खरे (ऑफिस बॉय) और पुणे निवासी रजनीश टूटू (लाइजनिंग ऑफिसर) है। दोनों देर रात कहां से लौट रहे थे, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। परिजन भी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक तेज रफ्तार में थी।

वहीं टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया-

QuoteImage

मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, शवों को पीएम हाउस रखवा दिया गया है। वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

QuoteImage

#दतय #म #पल #स #टकरई #तज #रफतर #बइक #बजल #कपन #क #द #करमचरय #क #मत #पलस #जच #म #जट #datia #News
#दतय #म #पल #स #टकरई #तज #रफतर #बइक #बजल #कपन #क #द #करमचरय #क #मत #पलस #जच #म #जट #datia #News

Source link