0

दतिया में प्रशासनिक फेरबदल: जिला पंचायत सीईओ को डूडा का अतिरिक्त प्रभार, नपा अधिकारी से लिया वापस – datia News

दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने मंगलवार को प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव किया है। उन्होंने जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) के प्रभार में परिवर्तन का आदेश जारी किया है।

.

पहले यह जिम्मेदारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी नागेन्द्र सिंह गुर्जर को सौंपी गई थी। अब यह प्रभार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अक्षय कुमार तेम्रवाल को दिया गया है।

तेम्रवाल अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ डूडा का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। यह नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

#दतय #म #परशसनक #फरबदल #जल #पचयत #सईओ #क #डड #क #अतरकत #परभर #नप #अधकर #स #लय #वपस #datia #News
#दतय #म #परशसनक #फरबदल #जल #पचयत #सईओ #क #डड #क #अतरकत #परभर #नप #अधकर #स #लय #वपस #datia #News

Source link