0

दतिया में बिजली मेंटेनेंस के लिए सप्लाई बंद: गुरुवार को 9 क्षेत्रों में चार घंटे तक रहेगी बिजली कटौती, मेंटेनेंस का काम होगा – datia News

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने गुरुवार को दतिया शहर में मेंटेनेंस का काम करेगी। कंपनी के अनुसार कुछ फीडरों का मेंटेनेंस किया जाएगा। इस दौरान दोपहर 12:30 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

.

ये क्षेत्र होंगे प्रभावित मेंटेनेंस के दौरान 9 प्रमुख क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। इनमें क्रेशर, गणेश घाट और कृषि उपज मंडी के पीछे का इलाका शामिल है। साथ ही झिरका बाग, सेंवढ़ा रोड और दावल पीर दरगाह क्षेत्र भी प्रभावित होंगे। सेंवढ़ा चुंगी, चिरई टोर और पेट्रोल पंप के आसपास के क्षेत्रों में भी बिजली नहीं रहेगी।

कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि बिजली कटौती का समय आवश्यकता के अनुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है। मेंटेनेंस के दौरान संबंधित फीडरों पर चार घंटे से अधिक समय तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

#दतय #म #बजल #मटनस #क #लए #सपलई #बद #गरवर #क #कषतर #म #चर #घट #तक #रहग #बजल #कटत #मटनस #क #कम #हग #datia #News
#दतय #म #बजल #मटनस #क #लए #सपलई #बद #गरवर #क #कषतर #म #चर #घट #तक #रहग #बजल #कटत #मटनस #क #कम #हग #datia #News

Source link