कार्यक्रम के दौरान मौजूद SAF प्रभारी कमांडेंट वीरेंद्र मिश्रा।
एसएएफ बटालियन में सोमवार सुबह पुलिस बल का शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान बटालियन के ग्राउंड पर शहीदों को सलामी दी गई। वहीं SAF प्रभारी कमांडेंट वीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
.
शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी कमांडेंट मिश्रा ने पुलिस बल के सुनहरे इतिहास को याद करते हुए जवानों के साहस, देश हित में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए प्रशंसा की। साथ ही पुलिस बल के जवानों को देश सेवा और सुरक्षा के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा दी। इस मौके पर जवानों ने अपने शहीद साथियों को पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं देश सेवा और ईमानदारी से अपनी सेवा देने का संकल्प भी लिया।
#दतय #म #मनय #गय #शहद #दवस #SAF #बटलयन #गरउड #म #करयकरम #क #आयजन #पलस #बल #क #जवन #न #द #सलम #datia #News
#दतय #म #मनय #गय #शहद #दवस #SAF #बटलयन #गरउड #म #करयकरम #क #आयजन #पलस #बल #क #जवन #न #द #सलम #datia #News
Source link