पण्डोखर थाना अंतर्गत गांव बड़ेरा सोपान में मंगलवार दोपहर एक व्यक्ति ने खेत में लगे पेड़ पर फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम विनोद पिता राधा चरन राजपूत (
.
मृतक, सुबह करीब 8 बजे घर से खेत के लिए निकला था। खेत पर अधेड़ ने महुआ के पेड़ से रस्सी का फंदा बनाया और फांसी लगाली। दोपहर करीब 12 बजे जब मृतक का भांजा सतेंद्र राजपूत खेत पर पहुंचा तब मामले का खुलासा हुआ। मृतक शादीशुदा है। पुलिस का कहना है कि, मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फोटो भांडेर अस्पताल के पीएम हाउस के सामने की है, यहां परिजन पहुंचे हुए थे।
#दतय #म #यवक #न #पड #पर #लगई #फस #खत #पर #लटकत #मल #क #शव #पएम #क #बद #शव #परजन #क #सप #datia #News
#दतय #म #यवक #न #पड #पर #लगई #फस #खत #पर #लटकत #मल #क #शव #पएम #क #बद #शव #परजन #क #सप #datia #News
Source link