0

दतिया में सड़क किनारे मिला युवक का शव: अस्पताल के चादर पर पड़ा था; नहीं हो सकी शिनाख्त, पुलिस जांच में जुटी – datia News

उनाव थाना अंतर्गत झांसी रोड पर एक युवक का शव शनिवार सुबह पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव की शव शिनाख्त के लिए मर्चरी भिजवा दिया है। मृतक अस्पताल के चादर पर पड़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

.

पुलिस के मुताबिक, सुबह 7 बजे सूचना मिली कि उनाव-झांसी रोड पर सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। शव अस्पताल के चादर पर पड़ा हुआ था। जिस की उम्र करीब 40 साल के आसपास होगी। क्षेत्र में इसी चर्चा है कि युवक किसी अस्पताल में भर्ती था।

पैर में डली है रॉड

पुलिस का कहना है कि, उसके पैर में रॉड डाली हैं। हो सकता है उसका उपचार चल रहा हो। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, पुलिस घटनास्थल का जायजा लेने में जुटी हुई है और आस पास लोगों से के मृतक के शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

#दतय #म #सड़क #कनर #मल #यवक #क #शव #असपतल #क #चदर #पर #पड़ #थ #नह #ह #सक #शनखत #पलस #जच #म #जट #datia #News
#दतय #म #सड़क #कनर #मल #यवक #क #शव #असपतल #क #चदर #पर #पड़ #थ #नह #ह #सक #शनखत #पलस #जच #म #जट #datia #News

Source link