0

दतिया में सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत: दो की हालत गंभीर, ग्वालियर रेफर; नया साल सेलिब्रेट करने घर जा रहे रहे थे तीनों – datia News

दतिया में एनएच-44 पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को दतिया जिला हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना दोपहर करीब 2 बजे ग

.

राजस्थान के युवक की मौत

जानकारी के अनुसार बाइक सवार शौकीन खान (32) निवासी धौलपुर, शहीद खान (29) निवासी गांव बुधौली आगरा और लुक्का (24) निवासी धौलपुर राजस्थान, तीनों युवक झांसी उत्तर प्रदेश में मजदूरी करते है। जो नए साल का जश्न मानने अपने अपने घर लौट रहे थे। बाइक शौकीन चला रहा था। तीनों उपराय गांव के पास पहुंचे, तभी यह हादसा हो गया। घटना में राजस्थान के शौकीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दोनों साथी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।

इसके अलावा पुलिस ने मृतक सहित दोनों घायलों के परिजनों को घटना को सूचना दे दी है। सुबह परिजनों के पहुंचे पर शव का पीएम होगा। थाना प्रभावी कमल गोयल ने बताया कि घटना को लेकर हाईवे पर मौजूद आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथी मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है, जिसकी जांच जारी है।

#दतय #म #सडक #हदस #म #एक #बइक #सवर #क #मत #द #क #हलत #गभर #गवलयर #रफर #नय #सल #सलबरट #करन #घर #ज #रह #रह #थ #तन #datia #News
#दतय #म #सडक #हदस #म #एक #बइक #सवर #क #मत #द #क #हलत #गभर #गवलयर #रफर #नय #सल #सलबरट #करन #घर #ज #रह #रह #थ #तन #datia #News

Source link