दतिया में स्वास्थ्य विभाग ने डॉ हेमंत मंडलिया को नए सीएमएचओ के रूप में नियुक्त किया है। ये आदेश बुधवार देर शाम जारी किया गया। पिछले एक महीने से छुट्टी पर चल रहे सीएमएचओ डॉ आरबी करेले को पद से हटा दिया गया है।
.
वहीं डॉ आरबी करेले को वापस उनके मूल पद शल्किया विशेषज्ञ पर नियुक्त किया गया है। इस दौरान प्रभारी सीएमएचओ रहे डॉ बीके वर्मा को भी उनके मूल पद पर वापस भेजा गया है। ये आदेश वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ राजू निदारिया ने भोपाल से जारी किया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdatia%2Fnews%2Fhealth-department-issued-order-134147138.html
#दतय #म #सवसथय #वभग #न #जर #कय #आदश #सएमएचओ #ड #आरब #करल #क #पद #स #हटकर #ड #हमत #मडलय #क #हई #नयकत #datia #News