0

दतिया में 108 एम्बुलेंस में प्रसव: जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ; अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई डिलीवरी – datia News

दतिया में 108 एंबुलेंस में प्रसव होने के बाद बच्चे की किलकारी गूंजी। सुरक्षित प्रसव के बाद एंबुलेंस चालक ने अस्पताल मे प्रसूता को भर्ती कराया गया। जहां जच्चा बच्चा दोनों का उपचार जारी है। साथी दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। घटना बुधवार देर रात की है।

.

जानकारी के अनुसार देर रात को ररुआराय निवासी प्रसूता मनीषा पटवा पति सुभाष पटवा (32) को प्रसव पीड़ा होने पर पति ने एंबुलेंस 108 को कॉल किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस प्रसूता को लेकर जिला अस्पताल जा रही थी। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही झाड़ियों गांव के पास सड़क मार्ग पर एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया और किलकारी गूंज उठी।

एम्बुलेंस में मौजूद कर्मियों ने स्थिति को काबू किया और दोनों को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती किया। यहां दोनों का उपचार जारी है। अस्पताल स्टाप के मुताबिक, महिला ने बेटे को जन्म दिया है और दोनों स्वस्थ है।

#दतय #म #एमबलस #म #परसव #जचचबचच #दन #सवसथ #असपतल #ल #जत #समय #रसत #म #हई #डलवर #datia #News
#दतय #म #एमबलस #म #परसव #जचचबचच #दन #सवसथ #असपतल #ल #जत #समय #रसत #म #हई #डलवर #datia #News

Source link