0

दतिया में 18 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी घोषित: नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं नहीं लगेंगी, शीतलहर-बारिश के चलते लिया फैसला – datia News

छुट्टी सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगी।

शीतलहर और बारिश के अलर्ट के चलते दतिया जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है।

.

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, छुट्टी सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगी, जिसमें सीबीएससी, आईसीएससी और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल हैं। यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए लिया गया है।

लगातार गिरते तापमान को देखते हुए उठाया कदम मौसम विभाग की चेतावनी और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। इस फैसले से जिले के हजारों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी, जो कड़ाके की सर्दी में स्कूल जाने को मजबूर थे। स्कूल प्रशासन को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

#दतय #म #जनवर #तक #सकल #क #छटट #घषत #नरसर #स #8व #तक #क #ककषए #नह #लगग #शतलहरबरश #क #चलत #लय #फसल #datia #News
#दतय #म #जनवर #तक #सकल #क #छटट #घषत #नरसर #स #8व #तक #क #ककषए #नह #लगग #शतलहरबरश #क #चलत #लय #फसल #datia #News

Source link