दतिया के शासकीय मेडिकल कॉलेज में XVth MPPATHCON 2025 का आयोजन पटवारी गार्डन में किया गया। इस सम्मेलन में देशभर से 330 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए।
.
सम्मेलन में हिस्टोपैथोलॉजी, साइटोपैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी विषयों पर 80 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। इनमें नए और अनुभवी चिकित्सकों ने अपने शोध प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के विशेषज्ञों ने पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी में हुई नवीनतम प्रगति पर चर्चा की। सम्मेलन में उत्कृष्ट शोध और अकादमिक योगदान के लिए पुरस्कार भी दिए गए।
डीन डॉ. दीपक एस. मरावी की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश और इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऑनलाइन भी किया गया। इस अवसर पर पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले विशेषज्ञों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन रात्रिभोज और सुगम संगीत संध्या के साथ हुआ।
#दतय #मडकल #कलज #म #पथलज #सममलन #330परतनधय #न #लय #हसस #स #जयद #शधपतर #परसतत #हए #datia #News
#दतय #मडकल #कलज #म #पथलज #सममलन #330परतनधय #न #लय #हसस #स #जयद #शधपतर #परसतत #हए #datia #News
Source link