5 साल की बच्ची परी, मौत के आठवें दिन कब्र से निकाला गया शव।
खंडवा में दफनाई गई एक पांच साल की बच्ची के शव को सातवें दिन (आज) मंगलवार को कब्र से निकाला गया। परिवार ने पुलिस को सूचना देकर शव निकाला और पोस्टमॉर्टम कराया। दरअसल, बच्ची की मौत गुजरात के मोरबी जिले में स्थित एक टाइल्स फैक्ट्री में पानी से भरे गड्ढे
.
इधर, खंडवा के पिपलोद थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ीखेड़ा निवासी परिवार ने बच्ची के शव को 30 अक्टूबर को दफना दिया था। मृतका परी के पिता अनिल गाडरे का कहना है कि वे लोग एक महीने से टाइल्स फैक्ट्री में काम कर रहे थे। 29 अक्टूबर को केमिकल युक्त पानी के गड्ढे में जाने से बच्ची की मौत हो गई थी। मोरबी के सरकारी अस्पताल ले गए थे, जहां ठेकेदार और फैक्ट्री मालिक ने मदद करने की बजाय हमें डराकर खंडवा रवाना कर दिया। गांव आकर हम लोगों ने अगले दिन बेटी परी का अंतिम संस्कार कर कब्र में दफना दिया था।
मृतका के बड़े पापा राजू गाडरे गांव आए तब उन्हें घटना के बारे में बताया। उन्होंने संदेह जताया कि कहीं बच्ची के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुई हैं। हमने जांच के लिए पिपलोद थाना टीआई से शिकायत की। लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। 4 नवंबर को खंडवा एसपी मनोज राय से मुलाकात की और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मंगलवार को बच्ची के शव को कब्र से बाहर निकालकर जिला अस्पताल लाए और पोस्टमॉर्टम कराया। परिवार यही चाहता है कि हमारे साथ न्याय हो।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कब्र से निकाला गया शव।
#दफनन #क #7व #दन #बचच #क #शव #नकल #पएम #करवय #गजरत #क #फकटर #म #डबन #स #हई #थ #मत #Khandwa #News
#दफनन #क #7व #दन #बचच #क #शव #नकल #पएम #करवय #गजरत #क #फकटर #म #डबन #स #हई #थ #मत #Khandwa #News
Source link