0

दबंगों ने सरकारी बोर पर कब्जा किया: घर के अंदर से कंट्रोल कर रहे मोटर, शिवपुरी के पगारा गांव में लोग 1 किमी दूर से ला रहे पानी – Shivpuri News

ग्रामीणों ने एक नया हैंडपंप लगवाए जाने की मांग की।

शिवपुरी जिले की रन्नौद तहसील के ग्राम पगारा में दबंगों ने सरकारी बोर पर कब्जा कर लिया है। गांव के ही एक व्यक्ति ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है।

.

घर के अंदर से मोटर कंट्रोल कर रहे पगारा के रहने वाले देवी सिंह यादव ने बताया कि गांव के राजकुमार सिंह और संजय ओझा ने सरकारी बोर पर कब्जा कर लिया है। मोटर को घर के अंदर से चालू और बंद किया जा रहा है, जिससे गांव के अन्य लोग उस बोर का पानी नहीं भर पा रहे हैं।

एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब वे पानी भरने की कोशिश करते हैं, तो राजकुमार सिंह और संजय ओझा उन्हें गाली-गलौज कर भगा देते हैं और झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। इस वजह से गांव के लोगों को एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें रोजमर्रा के कामों में परेशानी हो रही है।

कई बार हुई शिकायत, पर नहीं हुई कार्रवाई ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर वे कई बार संबंधित विभागों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी कारण ग्रामीणों को जनसुनवाई में कलेक्टर के पास आना पड़ा। ग्रामीणों ने कलेक्टर से सरकारी बोर से कब्जा हटवाने सहित गांव के लोगों की सुविधा के लिए एक नया हैंडपंप भी लगवाए जाने की मांग की है।

#दबग #न #सरकर #बर #पर #कबज #कय #घर #क #अदर #स #कटरल #कर #रह #मटर #शवपर #क #पगर #गव #म #लग #कम #दर #स #ल #रह #पन #Shivpuri #News
#दबग #न #सरकर #बर #पर #कबज #कय #घर #क #अदर #स #कटरल #कर #रह #मटर #शवपर #क #पगर #गव #म #लग #कम #दर #स #ल #रह #पन #Shivpuri #News

Source link