भिंड-भांडेर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम दबोह नगर के खजूरी मोड़ पर दो बाइकों भिड़ गईं। इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं इन्हें बचाने के चक्कर में लहार की तरफ से आ रही कार क्र. MP 07 – CE4541 सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई।
.
हादसे में दबोह निवासी कार चालक प्रतीक दुर्वार और उसका साथी विवेक परिहार घायल हो गए। सूचना मिलते ही दबोह पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से तत्काल घायलों को लहार सिविल हॉस्पिटल भिजवाया। वहां से घायलों की गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया। दबोह पुलिस ने दोनों बाइक दबोह थाने में रख दी हैं। इनके नंबर MP 30 – ML1354 और MP 30 – MI 6334 हैं। घायलों के नाम पता नहीं चल सके।
#दबह #क #खजर #मड़ #पर #हदस #द #बइक #क #भडत #म #घयल #इनह #बचन #क #चककर #म #टरकटरटरल #म #घस #कर #alampur #Bhind #News
#दबह #क #खजर #मड़ #पर #हदस #द #बइक #क #भडत #म #घयल #इनह #बचन #क #चककर #म #टरकटरटरल #म #घस #कर #alampur #Bhind #News
Source link