0

दमोह की ई बाइक एजेंसी में शॉर्ट सर्किट से आग: बैटरी चार्ज करने के लिए लगाया था प्लग, तभी हुआ स्पार्क – Damoh News

दमोह के जबलपुर नाका क्षेत्र में सोमवार रात 8 बजे ई बाइक शोरूम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।

.

ई बाइक शोरूम संचालक नरेंद्र राठौर के भाई महेंद्र राठौर ने बताया कि मेरे छोटे भाई के ई बाइक शोरूम में बैटरी चार्ज करने के लिए प्लग लगाया था, तभी अचानक बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ और उससे बैटरी ब्लास्ट हो गई, जिससे शोरूम में आग लग गई। करीब तीन-चार बाइक जल गईं और बैटरी को भी नुकसान हुआ है, जिससे करीब 10 से 15 लाख रुपए के नुकसान की संभावना है। सूचना पर कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और आग को बुझाया गया।

सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन शोरूम संचालक का काफी नुकसान हुआ है। पुलिस इस मामले में शोरूम संचालक से बयान लेगी। उनका कितना नुकसान हुआ है, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdamoh%2Fnews%2Ffire-due-to-short-circuit-in-e-bike-agency-of-damoh-134132902.html
#दमह #क #ई #बइक #एजस #म #शरट #सरकट #स #आग #बटर #चरज #करन #क #लए #लगय #थ #पलग #तभ #हआ #सपरक #Damoh #News