0

दमोह: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मंच पर बैठे: विधायक उमादेवी ने जताई नराजगी, कहा- पहले तय होना चाहिए मंच पर कौन बैठेगा? – Damoh News

दमोह जिले के पटेरा में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर के दौरान एक विवाद सामने आया। हटा की भाजपा विधायक उमादेवी खटीक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के बीच मंच पर बैठने को लेकर तनाव की स्थिति बन गई।

.

शनिवार को आयोजित शिविर में जब विधायक उमादेवी खटीक पहुंचीं, तो उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल को मंच पर बैठा देखा। इससे नाराज होकर उन्होंने इशारों में पटेल को मंच से नीचे उतरने का संकेत दिया। विधायक के इस व्यवहार के बाद पटेल और कुछ अन्य नेता मंच से उतरकर सामने की कतार में बैठ गए।

विधायक ने मामले को यहीं नहीं छोड़ा और मंच से ही अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पहले से ही यह तय होना चाहिए कि मंच पर कौन बैठेगा? इसके बाद मंच संचालक केवल उन्हीं लोगों को बुला रहा था, जिनके नाम विधायक बता रही थीं।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल बोले- कुर्सी स्थायी नहीं।

जब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को बोलने का मौका मिला, तो उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया में कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि वे मंच की राजनीति नहीं करते और कुर्सी किसी की स्थायी नहीं होती, वह तो आती-जाती रहती है। यह टिप्पणी स्पष्ट रूप से हटा विधानसभा की ओर इशारा करते हुए की गई।

यह घटना दमोह जिले की हटा विधानसभा में दोनों नेताओं के बीच पहले से चली आ रही तनातनी का एक और उदाहरण है, जो अब सार्वजनिक मंच पर भी दिखाई दे रही है।

#दमह #परव #जल #पचयत #अधयकष #मच #पर #बठ #वधयक #उमदव #न #जतई #नरजग #कह #पहल #तय #हन #चहए #मच #पर #कन #बठग #Damoh #News
#दमह #परव #जल #पचयत #अधयकष #मच #पर #बठ #वधयक #उमदव #न #जतई #नरजग #कह #पहल #तय #हन #चहए #मच #पर #कन #बठग #Damoh #News

Source link