0

दमोह में अलग-अलग ई-रिक्शा से हादसे: एक जगह 5 साल की बच्ची की मौत, दूसरी जगह 5 लोग घायल – Damoh News

दमोह में मंगलवार दोपहर तीन अलग-अलग स्थानों पर इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा से हादसे हो गए।

.

बकौली चौराहे के पास पहले हादसे में तेज रफ्तार ई रिक्शा पलटने से 5 वर्षीय बच्ची अलिशा की मौत हो गई। हादस के बाद बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों की टीम ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

दूसरा हादसा देहात थाना क्षेत्र के सागर नाका चौकी कौरोसा के पास हुआ। सड़क पर पड़ी गिट्टी के कारण ई-रिक्शा का पहिया निकल गया और वाहन पलट गया। हादसे में ड्राइवर मनोज (39), लखन श्रीवास्तव (50), गीता उर्फ सविता (45) और पन्नालाल (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है।

तीसरा हादसा बस स्टैंड के पास हुआ। यहां ई रिक्शा ने 70 वर्षीय बुजुर्ग रमेश राजपूत को टक्कर मार दी। घायल को जिला अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। पहले हादसे में शामिल ई रिक्शा को कोतवाली थाने में रखा गया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdamoh%2Fnews%2Faccidents-with-different-e-rickshaws-in-damoh-134292937.html
#दमह #म #अलगअलग #ईरकश #स #हदस #एक #जगह #सल #क #बचच #क #मत #दसर #जगह #लग #घयल #Damoh #News