दमोह जिले की दर्जनों आशा कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर सुधीर कोचर के नाम ज्ञापन सौंपा। आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी कई मांगें रखी हैं। आशा कार्यकर्ता मिथिलेश श्रीवास्तव न
.
इसके अलावा सरकार सभी आशा कार्यकर्ताओं पर आयुष्मान कार्ड बनाने का दबाव डाल रही है, जबकि कई आशा कार्यकर्ता काफी बुजुर्ग हैं और कम पढ़ी-लिखी हैं। इन्हें इस तरह के लिखा-पढ़ी के काम में परेशानी होती है। हमें केवल एक दिन ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इसमें हमें कुछ समझ नहीं आया। हमारी सरकार से मांग है कि हम सभी आशा कार्यकर्ताओं को तीन माह का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाए और एक-एक नया मोबाइल दिया जाए, उसके बाद हम सरकार के आयुष्मान कार्ड बनाने के काम को भी पूरा कर देंगे।
#दमह #म #आश #करयकरतओ #क #वरध #परदरशन #कलकटर #क #सप #जञपन #म #कह #सरकर #न #वदखलफ #क #मनदय #बढय #जए #Damoh #News
#दमह #म #आश #करयकरतओ #क #वरध #परदरशन #कलकटर #क #सप #जञपन #म #कह #सरकर #न #वदखलफ #क #मनदय #बढय #जए #Damoh #News
Source link