0

​​​​​​​दमोह में कर्ज से परेशान युवक ने किया सुसाइड: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, गुरुवार रात घर से निकला था – Damoh News

दमोह में एक 32 साल युवक ने कथित तौर पर कर्ज से परेशान होकर रेलवे ट्रैक पर जान दे दी। धरमपुरा रेलवे ट्रैक पर पिलर नंबर 1129 के पास शुक्रवार सुबह उनका शव मिला।

.

मृतक की पहचान जबलपुर नाका निवासी राहुल विश्वकर्मा के रूप में हुई है। वह गुरुवार रात 10 बजे घर से निकले थे। सुबह रेलवे ट्रैक की नियमित जांच के दौरान गैंगमैन को शव के साथ एक बंद मोबाइल फोन मिला।

शारदा बेल्डिंग नाम से दुकान चलाता था मृतक

गैंगमैन ने मोबाइल चालू किया और उसमें आए मिस कॉल में से एक नंबर पर संपर्क किया। कॉल मृतक के भतीजे गोपाल ने उठाया। गोपाल ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अपने चाचा के रूप में की।

कोतवाली के एएसआई राकेश पाठक ने बताया कि मृतक के एक साथी ने बताया कि राहुल ने रात 11 बजे उससे मिलन सेठ से लिए कर्ज की बात की थी। मृतक राहुल गुप्ता लॉज के सामने शारदा बेल्डिंग के नाम से दुकान चलाते थे।

एएसआई ने कहा कि पुलिस माता-पिता के बयान दर्ज करने के बाद ही मामले की पूरी जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में कर्ज के दबाव में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

#दमह #म #करज #स #परशन #यवक #न #कय #ससइड #रलव #टरक #पर #मल #शव #गरवर #रत #घर #स #नकल #थ #Damoh #News
#दमह #म #करज #स #परशन #यवक #न #कय #ससइड #रलव #टरक #पर #मल #शव #गरवर #रत #घर #स #नकल #थ #Damoh #News

Source link