0

दमोह में घर में घुसकर किराएदारों को पीटा: घर का सामान भी छीन ले गए, चार बदमाशों ने किया हमला – Damoh News

दमोह कोतवाली क्षेत्र के लोको इलाके में किराए से रहने वाले चार युवाओं के साथ वार्ड के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की। उनके घर का सामान भी छीनकर ले गए। शुक्रवार रात घायल ने युवक कोतवाली पहुंचे कर शिकायत दर्ज कराई है। टीआई आनंद राज ने तीन नामजद

.

पीड़ित राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर कैंटीन में वेंडर का काम करता है। रात में वह साथी दिनेश पवैया, जितेंद्र सिंह सिकरवार और रोहित भदौरिया के साथ कमरे में सो रहे थे, तभी वार्ड में रहने वाले कृष्णा तिवारी कुछ साथियों के साथ पहुंचे। सभी ने शराब पी रखी थी। हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। कृष्णा तिवारी के साथ चिंटू पांडे और नासिर खान के कई लोग थे, जिन्हें हम जानते नहीं।

रोहित भदौरिया ने बताया कि पिटाई के कारण आंख से खून निकल आया। उसके बाद घर का सामान उठा कर ले गए, जिसमें मोबाइल और ₹5000 नकद भी शामिल है। मकान मालिक के भरोसे पर कोतवाली में शिकायत दर्ज करने आए।

कोतवाली टीआई आनंद राज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले को विवेचना में लिया गया है। विवेचना पूरी होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

थाने में पीड़ित पीठ पर घाव दिखाए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdamoh%2Fnews%2Fin-damoh-people-entered-the-house-and-beat-up-the-tenants-134002204.html
#दमह #म #घर #म #घसकर #करएदर #क #पट #घर #क #समन #भ #छन #ल #गए #चर #बदमश #न #कय #हमल #Damoh #News