0

दमोह में ट्रेन से गिरा फौजी, पैर कटा: जबलपुर रेफर, ट्रेन में चढ़ते वक्त पैर फिसलने से हुआ हादसा – Damoh News

दमोह जिले के बांदकपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम करीब 7.30 बजे निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते वक्त फौजी का पैर फिसल गया। वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसका पैर जख्मी हो गया है। घायल फौजी को जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर एसपी श्रुत की

.

जानकारी के अनुसार हरियाणा के भिवानी वरडा निवासी फौजी विकास (31) पिता राकेश चंद्र में सफर कर रहा था। उसे दिल्ली पहुंचना था। बांदकपुर स्टेशन पर पानी भरने वह ट्रेन से उतरा था। अचानक ट्रेन चल पड़ी। चढ़ते वक्त संतुलन बिगड़ गया। वह प्लेटफार्म के नीचे पहुंच गया। ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी। हादसे में पैर ट्रेन के पहिए की चपेट में आ गया।

सूचना पर आरपीएफ के एएसआई रघुनाथ दुबे और सूरज ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।

घायल फौजी को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां से जबलपुर रेफर कर दिया।

#दमह #म #टरन #स #गर #फज #पर #कट #जबलपर #रफर #टरन #म #चढ़त #वकत #पर #फसलन #स #हआ #हदस #Damoh #News
#दमह #म #टरन #स #गर #फज #पर #कट #जबलपर #रफर #टरन #म #चढ़त #वकत #पर #फसलन #स #हआ #हदस #Damoh #News

Source link