0

दमोह में पुरैना तालाब किनारे बने 9 अवैध मकान गिराए: अमृत योजना के तहत तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा – Damoh News

कार्रवाई पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से की है।

दमोह शहर के पुरैना तालाब किनारे पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाए गए 9 मकान को जिला प्रशासन ने मंगलवार दोपहर तोड़ दिया। यहां पर लोगों ने तालाब किनारे अतिक्रमण कर लिया गया था। अमृत योजना के तहत तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाना है।

.

इसके लिए तहसीलदार कोर्ट ने इन सभी अतिक्रमणकारियों को अपने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे।

अधिकारियों की मौजूदगी में आज 9 अवैध मकानों को तोड़ा गया है।

नोटिस पर सिर्फ दो लोगों ने हटाया था कब्जा

एसडीएम आरएल बागरी ने बताया कि नोटिस देने के बाद एक दो लोगों ने तो अपने अतिक्रमण हटा दिया था। लेकिन बाकी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। एक सप्ताह पहले भी प्रशासन की टीम यहां पहुंची थी और लोगों ने समय मांगा था, लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया और आज इसलिए यहां पर कार्रवाई की जा रही है।

#दमह #म #परन #तलब #कनर #बन #अवध #मकन #गरए #अमत #यजन #क #तहत #तलब #क #सदरयकरण #कय #जएग #Damoh #News
#दमह #म #परन #तलब #कनर #बन #अवध #मकन #गरए #अमत #यजन #क #तहत #तलब #क #सदरयकरण #कय #जएग #Damoh #News

Source link