पटेरा थानाक्षेत्र अंतर्गत कोटा गांव के पंचायत भवन में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 20 दिसंबर की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूला है कि उसने घटना को नशे की हालात में अंजाम
.
पटेरा थाना प्रभारी सरोज सिंह ने बताया है कि आरोपी की पहचान बेड़ी लाल पटेल (45) के रूप में हुई है। जांच में पता चला कि घटना वाले दिन आरोपी ने चार-पांच बार अलग-अलग लोगों के साथ शराब का सेवन किया था। आरोपी पटेल पर पहले भी शराब पीकर हंगामा करने के कई मामले दर्ज हैं। स्थानीय लोगों की मदद और जांच के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार की।
पुलिस ने आरोपी से घटना को लेकर कड़ाई से पूछताछ की थी। जिसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के लिए आरोपी ने पत्थर उठाया और सीढ़ियों से चढ़कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। आरोपी का कहना है कि शराब के नशे में उसने ऐसा किया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
#दमह #म #बब #सहब #क #परतम #तडन #क #आरप #गरफतर #नश #क #हलत #म #घटन #क #दय #अजम #पलस #क #पछतछ #म #कबल #जरम #Damoh #News
#दमह #म #बब #सहब #क #परतम #तडन #क #आरप #गरफतर #नश #क #हलत #म #घटन #क #दय #अजम #पलस #क #पछतछ #म #कबल #जरम #Damoh #News
Source link