दमोह के बजरिया वार्ड में शनिवार रात एक व्यक्ति ने अपने भाई और भतीजे पर कटर से हमला कर दिया। घटना में खेतलाल अहिरवाल और उनके बेटे शेखर गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। शेखर ने बताया कि उनके चाचा भारत अहिरवाल एक रिश्तेदार के बेटे सच्चू को पीट रहे थे। जब शेखर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो भारत ने कटर निकालकर उस पर हमला कर दिया। शेखर की गर्दन पर वार किया। इस दौरान बचाव में आए खेतलाल पर भी कटर से हमला कर दिया।
दोनों पिता-पुत्र को गर्दन और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कोतवाली पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, आरोपी भारत अहिरवाल फरार हो गया है।
#दमह #म #भईभतज #पर #कय #कटर #स #हमल #गरदन #और #चहर #पर #गभर #चट #आरप #फरर #परवरक #ववद #क #बत #आ #रह #समन #Damoh #News
#दमह #म #भईभतज #पर #कय #कटर #स #हमल #गरदन #और #चहर #पर #गभर #चट #आरप #फरर #परवरक #ववद #क #बत #आ #रह #समन #Damoh #News
Source link