दमोह देहात थाना क्षेत्र के बड़ी देवी रेलवे फाटक के पास शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे पुलिस ने कार से 40 पेटी अवैध शराब जब्त की है। पुलिस से बचने आरोपी कार छोड़कर भाग निकला है।
.
जिले में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों को सूचना मिली थी कि हटा मार्ग से कार बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर आ रही है। संगठन के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने थाने के सामने बैरिकेड्स लगाए, लेकिन आरोपी कार चालक बैरिकेड्स तोड़ते हुए भागा। आरोपी ने बड़ी देवी रेलवे फाटक क्राॅस कर शहर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन रेलवे फाटक बंद होने से संगठन के लोगों ने कार चालक को घेर लिया। पीछे से पुलिस भी पहुंच गई। इस बीच आरोपी कार क्रमांक Mp 20 CA 8014 को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली, जिसमें 40 पेटी शराब मिली।
पुलिस ने 40 पेटी शराब जब्त कर ली है।
संगठन के पदाधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। संगठन समय-समय पर पुलिस को सूचना देकर शराब पकड़वाता रहता है। ऐसी ही सूचना उन्हें आज मिली थी। जब्त शराब की कीमत करीब दो लाख रुपए है।
पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।
#दमह #म #पट #शरब #जबत #कर #स #बरकडस #तडकर #भग #आरप #गड़ #भ #जबत #Damoh #News
#दमह #म #पट #शरब #जबत #कर #स #बरकडस #तडकर #भग #आरप #गड़ #भ #जबत #Damoh #News
Source link