0

दरवाजे पर खड़ी छात्रा से पड़ोसी ने की छेड़छाड़: विरोध किया तो कपड़े फाड़े, पुलिस ने आरोपी को दबोचा – Gwalior News

घटना ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र की है।

ग्वालियर में घर के दरवाजे पर खड़ी एक छात्रा से पड़ोसी युवक ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज कर उसके कपड़े फाड़ दिए। घटना हजीरा थाना क्षेत्र की है। किसकी सूचना तत्काल छात्रा ने फोन कर पुलिस दी, सूचना मिलते ही पुलिस

.

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू रेशम मिल निवासी 23 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि जब वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी कि तभी पास ही रहने वाला दीपक कटारिया उर्फ दीपू नारायण कटारिया वहां पर पहुंचा और उससे छेड़छाड़ कर दी। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उससे छेड़छाड़ कर उसके कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी। धमकी की शिकार पीडि़ता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

हजीरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया है कि छात्रा से छेड़छाड़ और गाली-गलौज करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।

#दरवज #पर #खड #छतर #स #पडस #न #क #छडछड #वरध #कय #त #कपड #फड #पलस #न #आरप #क #दबच #Gwalior #News
#दरवज #पर #खड #छतर #स #पडस #न #क #छडछड #वरध #कय #त #कपड #फड #पलस #न #आरप #क #दबच #Gwalior #News

Source link