0

दशहरा मैदान पर 51 फीट रावण पुतले का होगा दहन: हाट बाजार मैदान के लिए 41 फीट ऊंचा पुतला तैयार, दहन स्थलों पर प्रशासन मुस्तैद – Barwani News

Share

दशहरा पर बड़वानी शहर में इस बार 51 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। दशहरा मैदान पर नगर पालिका ने विभिन्न व्यवस्थाएं की हैं। आज शनिवार सुबह से पुतलों को खड़ा करने की तैयारी शुरू की जा रही है। रावण के 51 फीट सहित मेघनाथ और कुंभकर्ण के 45-45 फीट

.

प्रशासन ने की पार्किंग की व्यवस्था

पुलिस ने बड़वानी में रावण दहन कार्यक्रम के लिए यातायात व्यवस्था की है। इसके तहत भगवान श्री राम के रावण दहन के लिए राम जी की झांकी शाम को पालाबाजार स्थित कालिका माता मंदिर से शुरू होगी। जुलूस का मार्ग रामदेव बाबा मंदिर, मोटी माता, एमजी रोड, झंडा चौक, जैन मंदिर और चंचल चौराहा होते हुए दशहरा मैदान तक जाएगा।

कार्यक्रम में आने वाली आम जनता और उनके वाहनों की सुविधा को दृष्टिकोण रखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था की है। वाहनों की पार्किंग के लिए न्यू हाउसिंग बोर्ड से होते हुए मेला मैदान में व्यवस्था की गई। इस दौरान चंचल चौराहा से पाला बाजार जाने वाले कालका मंदिर की ओर से नहीं जा सकेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान जुलूस के मार्ग में सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इसके तहत शाम 5 बजे से दशहरा मैदान से लगे बंधान मार्ग, भारूड़ मोहल्ला और चंचल चौराहा सहित जुलूस के मार्ग और चौराहों पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

#दशहर #मदन #पर #फट #रवण #पतल #क #हग #दहन #हट #बजर #मदन #क #लए #फट #ऊच #पतल #तयर #दहन #सथल #पर #परशसन #मसतद #Barwani #News
#दशहर #मदन #पर #फट #रवण #पतल #क #हग #दहन #हट #बजर #मदन #क #लए #फट #ऊच #पतल #तयर #दहन #सथल #पर #परशसन #मसतद #Barwani #News

Source link