रायसेन में दशहरा पर्व को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया, फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से प्रारंभ हुआ जो सागर तिराहे, महामाया चौक, इंडियन चौराहे से अंदर पुरानी बस्तियों में भी पहुंचा, इस दौरान फ्लैग मार्च में एसडीओपी प्रतिभा शर्म
.
बता दें दशहरे पर्व को लेकर रायसेन पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है। गुरुवार रात को पुलिस विभाग का महिला शक्ति दल भी झांकी पंडालों सहित धार्मिक स्थलों पर पेट्रोलिंग करता रहा। शक्ति दल में शामिल सभी महिला पुलिसकर्मी ने अपने-अपने वाहन से सागर रोड स्थित शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज की झांकी, अशोकनगर वार्ड नंबर 13, सांची रोड शीतल सिटी कॉलोनी सहित सभी झांकियां में पहुंचकर मॉनिटरिंग की।
साथ ही मनचलों और असामाजिक तत्व पर भी कड़ी नजर रखी गई। नवरात्रि के अंतिम दोनों में बड़ी संख्या में माताएं बहने झांकी देखने पहुंच रही है ऐसे में पुलिस विभाग की महिला शक्ति दल को अपने बीच पाकर सुरक्षा का एहसास हुआ।
स्कूटी पर पेट्रोलिंग करती महिला पुलिसकर्मी
अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस का प्लैग मार्च
#दशहर #क #लकर #रयसन #जल #परशसन #और #पलस #मसतद #नकल #फलग #मरच #महल #शकत #दल #भ #जगहजगह #करत #रह #पटरलग #Raisen #News
#दशहर #क #लकर #रयसन #जल #परशसन #और #पलस #मसतद #नकल #फलग #मरच #महल #शकत #दल #भ #जगहजगह #करत #रह #पटरलग #Raisen #News
Source link