0

दशहरे पर इंदौर-उज्जैन समेत 37 जिलों में गरज-चमक, बारिश: भोपाल-जबलपुर में धूप निकलेगी; 46 जिलों से लौट चुका मानसून – Bhopal News

इंदौर और धार के मनावर समेत कुछ जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई।

इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर समेत मध्यप्रदेश के 37 जिलों में शनिवार को गरज-चमक और बारिश वाला मौसम रहेगा। इसी दिन दशहरा भी है, ऐसे में रावण के पुतले भीग सकते हैं। हालांकि, कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। मानसून की विदाई के बीच 2 सिस्टम के एक्टिव

.

मौसम विभाग, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून अधिकांश जिलों से लौट गया है। लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन के एक्टिव होने से बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन रही है।

जिन जिलों से लौटा, वहां भी बारिश भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 46 जिलों से मानसून लौट चुका है। मौसम विभाग ने इसकी घोषणा भी कर दी है। इसके बावजूद इनमें से कुछ जिलों में बारिश हो रही है। यहां अगले 2 दिन और पानी गिरने का अनुमान है।

अगले 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक वाला मौसम रहेगा।

भोपाल, श्योपुर, मुरैना, भिंड, राजगढ़, नर्मदापुरम, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल में मौसम साफ रहेगा। यहां धूप खिली रहेगी।

खरगोन-खंडवा समेत 8 जिलों में बारिश शुक्रवार को धार, खंडवा, बड़वानी, पचमढ़ी, मंडला, सिवनी, हरदा और खरगोन में बारिश हुई। भोपाल में दिनभर धूप-छांव वाला मौसम रहा। हरदा में तेज बारिश हुई जबकि यहां से 5 अक्टूबर को ही मानसून लौट चुका है।

खरगोन में शुक्रवार को बारिश हुई।

खरगोन में शुक्रवार को बारिश हुई।

इन 46 जिलों से मानसून की विदाई

  • 2 अक्टूबर: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर।
  • 5 अक्टूबर: नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिले।
  • 11 अक्टूबर: नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, अनूपपुर, सतना, मैहर, सीधी, मऊगंज, रीवा, शहडोल और सिंगरौली।

2 दिन में पूरी तरह विदा होगा मानसून मौसम विभाग ने अगले 2 दिन यानी 12 और 13 अक्टूबर तक प्रदेश में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अब दशहरे के बाद ही मानसून की विदाई होगी। बता दें कि पिछले 2 साल से नवरात्रि और दशहरे पर बारिश हो रही है। मौजूदा सिस्टम की वजह से इस बार भी कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।

हरदा जिले के रहटाकलां गांव में नाला उफान पर आ गया।

हरदा जिले के रहटाकलां गांव में नाला उफान पर आ गया।

20-21 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंडक मौसम विभाग के अनुसार, 20 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश में ठंडक बढ़ने का अनुमान है। रात में पारा 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच सकता है। हालांकि, दिन में तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा। अक्टूबर के आखिरी में दिन के तापमान में भी गिरावट होने लगेगी।

इन जिलों में इतनी हुई बारिश

मंडला में सबसे ज्यादा बारिश मध्यप्रदेश में इस साल 44.1 इंच बारिश हुई है। बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे रहा। मंडला जिले में सबसे ज्यादा 60.6 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। सिवनी में 56.8 इंच पानी गिरा। श्योपुर, निवाड़ी और राजगढ़ में 52 इंच से अधिक बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में भोपाल, सागर, अलीराजपुर, डिंडौरी और छिंदवाड़ा शामिल हैं।

सभी डैम-तालाबों में अच्छा पानी इस मानसूनी सीजन में प्रदेश के करीब ढाई सौ में से 200 डैम फुल हो चुके हैं। बरगी, बाणगंगा, ओंकारेश्वर, इंदिरा सागर, तवा, कलियासोत, केरवा, भदभदा समेत कई डैम ऐसे हैं, जिनके गेट सीजन में 6 से 10 या इससे अधिक बार खुल चुके हैं।

अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम…

#दशहर #पर #इदरउजजन #समत #जल #म #गरजचमक #बरश #भपलजबलपर #म #धप #नकलग #जल #स #लट #चक #मनसन #Bhopal #News
#दशहर #पर #इदरउजजन #समत #जल #म #गरजचमक #बरश #भपलजबलपर #म #धप #नकलग #जल #स #लट #चक #मनसन #Bhopal #News

Source link