0

दस हजार रुपए रिश्वत लेते वनपाल गिरफ्तार: किसान की शिकायत पर इंदौर लोकायुक्त ने की कार्रवाई – Dhar News

लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे धार में वन विभाग में पदस्थ एक वनपाल कर्मचारी 10 हजार रुपए रिश्वत रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वनपाल ने पट्टा दिलाने के नाम पर रुपयों की मांग की थी। इस बात की शिकायत एक ग्रामीण ने इंदौर लोकायुक्त का

.

जानकारी के अनुसार, अमझेरा निवासी दिनेश पिता रमेश कोली (40) को भेरू घाट के पास वन विभाग की 10 बीघा भूमि पर खेती करना था। इसलिए किसान ने विभाग के कार्यालय संपर्क किया, जहां आरोपी वनपाल दयाराम वर्मा ने पट्टे के एवज में 50 हजार रुपए की मांग की। किसान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त इंदौर से कर दी। इसी आधार पर ट्रेप दल ने शुक्रवार देर शाम कार्रवाई की।

कार्रवाई टीम में डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल, इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव शामिल रहे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdhar%2Fnews%2Fdhar-indore-lokayuktas-action-forest-officer-caught-taking-bribe-of-ten-thousand-rupees-134154728.html
#दस #हजर #रपए #रशवत #लत #वनपल #गरफतर #कसन #क #शकयत #पर #इदर #लकयकत #न #क #कररवई #Dhar #News