आलीराजपुर के आदिवासी समुदाय में दहेज, दारू और डीजे के बढ़ते प्रचलन और इसकी वजह से होने वाले कर्ज से बचाने के लिए रविवार को मिशन D-3 नाम से पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, कलेक्टर डॉ. अभय अ
.
मंत्री नागर सिंह चौहान ने क्षेत्र में बढ़ते बाल अपराध, कुपोषण, बाल विवाह, धर्मान्तरण पर भी ध्यान आकर्षित किया। कलेक्टर ने आदिवासी समाज को अतिप्राचीन समाज बताया। उनकी परम्परा को बचाकर ताड़ी से काम चलाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने D-3 पैम्फलेट में दिए स्लोगन को आदिवासी भाषा में पढ़कर सुनाया। मिशन D-3 के संयोजक नितेश अलावा ने इस मिशन की महता बताई। उन्होंने सभी से पार्टी, धर्म, संगठन से ऊपर उठकर इस बढ़ती सामाजिक बुराई पर नियंत्रण पाने की बात कही। संचालन विक्रम चौहान ने किया।
#दहज #दर #और #डज #पर #नयतरण #क #लए #महम #आदवस #समदय #क #जगरक #करन #पसटर #क #वमचन #alirajpur #News
#दहज #दर #और #डज #पर #नयतरण #क #लए #महम #आदवस #समदय #क #जगरक #करन #पसटर #क #वमचन #alirajpur #News
Source link