आलीराजपुर के दामिनी ठाकुर सुसाइड केस में पुलिस ने कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज पटेल को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। दामिनी के सुसाइड से पहले उसके और पुष्पराज के बीच हुई बातचीत की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग दैनिक भास्कर को मिली है।
.
इस बातचीत में पुष्पराज दामिनी और उसके मंगेतर ध्रुविल दोनों को धमका रहा है। पुष्पराज दामिनी से कह रहा है कि ‘तुझसे शादी तो मैं ही करूंगा’।
दरअसल, परिवार का आरोप है कि पुष्पराज की लगातार धमकियों से परेशान होकर ही दामिनी ने 13 सितंबर को सुसाइड किया। सुसाइड वाले दिन पुष्पराज उससे मिलने घर आने वाला था। पुष्पराज की गिरफ्तारी के बाद भास्कर ने दामिनी के मंगेतर ध्रुविल सिंह से बात की तो उसने कहा दामिनी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसका मर्डर हुआ है।
वहीं पुष्पराज की मां और जोबट से विधायक सेना पटेल ने कहा कि इसका जवाब कोर्ट में देंगे। पुष्पराज दो दिन की पुलिस रिमांड पर है। पढ़िए किस तरह तरह से पुष्पराज दामिनी और ध्रुविल को धमकी दे रहा था…
अब जानिए किस तरह से दामिनी और ध्रुविल को धमकी देता था पुष्पराज
पहली रिकॉर्डिंग: ‘तू मुझे फोन मत करना’
ये रिकॉर्डिंग दामिनी और पुष्पराज के बीच हुई बातचीत की है। दरअसल, पुष्पराज की लगातार मिल रही धमकियों की वजह से दामिनी ने उसके कॉल रिकॉर्ड करना शुरू कर दिए थे। ये कॉल रिकॉर्डिंग दामिनी ने अपने मंगेतर ध्रुविल को भेजी थी।
इसमें दामिनी पुष्पराज से कह रही है कि अब तू मुझे फोन मत करना। मैं तुझसे बात नहीं करना चाहती। दूसरी ओर से पुष्पराज कह रहा है कि मेरी मां (कांग्रेस विधायक) तुझसे बात करने घर आ रही है।
पुष्पराज: हैलो.. कल कब आ रहे हो?
दामिनी: देख पुष्पराज मुझे तुझसे एक बात बोलनी है।
पुष्पराज: मेरी बात सुनो। मेरी मम्मी आ रही है तुमसे बात करने। कल कब आ रही है, इतना बता।
दामिनी: तुमने अपनी बात बोल ली। अब मैं अच्छे से एक बात बोलूं।
पुष्पराज: अब शादी करूंगा तो मैं ही करूंगा। बस बात खत्म।
दामिनी: पुष्पराज मुझे तुझसे शादी करनी ही नहीं है। तेरी मम्मी भी मेरे घर आ जाएगी, तो मैं उनसे भी यही कहूंगी कि आंटी मुझे पुष्पराज से शादी नहीं करनी है।
पुष्पराज : अब बताओ कल कब आओगी।
दामिनी: जब मेरा भाई लेने आएगा तब मैं आउंगी।अब वो इतना फ्री तो है नहीं।
पुष्पराज: ठीक है।
दामिनी: और.. हां अब फोन मत करना।
पुष्पराज : क्या..??
दामिनी : अब फोन मत करना…।
दूसरी रिकॉर्डिंग: ‘तू शादी करके दिखा’
दूसरी रिकॉर्डिंग ध्रुविल और पुष्पराज के बीच हुई बातचीत की है। इस दौरान ध्रुविल के साथ दामिनी भी थी, क्योंकि बीच-बीच में दामिनी की आवाज भी आ रही है। पुष्पराज की आवाज से महसूस हो रहा है कि वह शराब के नशे में था। इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में पुष्पराज ने ध्रुविल से कहा कि ‘ तेरे में दम है तो तू शादी करके दिखा। फिर बताता हूं, क्या करता हूं।
पुष्पराज : हैलो, चल भाई बता वडोदरा में कहां मिल रहे हैं अपन।
ध्रुविल: कल आ जाना
पुष्पराज: कल नहीं आज आ रहा हूं।
ध्रुविल: अभी तो मैं सोने जा रहा हूं बेटा।
पुष्पराज : कल कहां आना है बोल, कब मिलेगा।
ध्रुविल: तू जितने बजे फोन करेगा तब आ जाना।
पुष्पराज: मैं तो अभी आ रहा हूं, जगह तो बता कहां आना है।
ध्रुविल: अलकापुरी आ जाना।
पुष्पराज: अलकापुरी में कहां आना है। ऐड्रेस तो बता।
ध्रुविल: परेशान मत कर, कल आकर फोन कर लेना।
पुष्पराज : तू आलीराजपुर आ जा।
ध्रुविल: तू कल आ रहा है तो मैं आलीराजपुर क्यों आऊं।
दामिनी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसका मर्डर हुआ: ध्रुविल
पुष्पराज की गिरफ्तारी के बाद भास्कर ने जब दामिनी के मँगेतर ध्रुविल से बात की तो उसने कहा कि दामिनी की मौत खुदकुशी नहीं, बल्कि मर्डर है। कांग्रेस विधायक का बेटा पुष्पराज न सिर्फ दामिनी को धमकी दे रहा था, बल्कि वो मुझे भी फोन पर धमकियां दे रहा था।
ध्रुविल ने भास्कर को बताया कि दामिनी और मैं गणेश उत्सव के दौरान मुंबई के लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए जाने वाले थे। हमारी टिकट भी बुक थीं। मुंबई में होटल भी बुक था, लेकिन 11 सितंबर को मुझे पुष्पराज का फोन आया। उसने धमकी दी कि ‘सुना है, तुम दामिनी को मुंबई ले जा रहे हो।’
‘यदि तुम दामिनी को अपने साथ मुंबई ले गए तो ठीक नहीं होगा।’ ध्रुविल ने बताया कि उसकी इस धमकी के बाद मैं अकेला ही अपने दोस्त के साथ मुंबई गया। उसने दामिनी और उसके भाई यश ठाकुर को भी धमकी दी थी।
पुष्पराज ने उसका जीना मुश्किल कर दिया था: ध्रुविल
ध्रुविल सिंह ने बताया कि दामिनी से मेरा रिश्ता अप्रैल 2024 में तय हुआ था। इसके बाद हम दोनों फोन पर बात करते थे। 11 सितंबर को मेरी दामिनी से आखिरी बार बात हुई थी। दामिनी ने मुझे मोबाइल पर बताया था कि 5 साल पहले भी उसका रिश्ता तय हुआ था, तब भी पुष्पराज ने वो रिश्ता तुड़वा दिया था।
पुष्पराज लगातार दामिनी को धमकी दे रहा था। उसने दामिनी से कहा था कि उसकी शादी कहीं और नहीं हो सकती। उसे उसका कहीं और रिश्ता मंजूर नहीं होगा। ध्रुविल ने कहा कि सगाई के बाद मैं और दामिनी एक दूसरे के काफी नजदीक आ चुके थे। दामिनी मुझसे हर बात शेयर करती थी।
उसने मुझे ये भी बताया था कि पुष्पराज ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है। वह उसे जान से मारने की धमकियां भी देता था। आखिरकार उसकी धमकी सच हो गई। दामिनी की जान चली गई। ध्रुविल ने कहा कि पुष्पराज ने उसे जो धमकियां दी थीं, उसकी तमाम ऑडियो रिकॉर्डिंग उसने पुलिस को सौंप दी है। पुलिस उसे जब भी बयान के लिए बुलाएगी, वह पूरा सहयोग करने तैयार है।
पुलिस बोली- मोबाइल को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजेंगे
दामिनी सुसाइड केस में पुलिस ने 16 सितंबर को पुष्पराज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था। पुष्पराज के पिता और पूर्व विधायक महेश पटेल ने पुलिस को बताया था कि वह अपने रिश्तेदार के यहां गया है।
पुलिस ने पुष्पराज को तलाशने की कोशिश की, मगर वह नहीं मिला। दो दिन पहले पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वह गुजरात के जामनगर में है। 19 नवंबर को पुलिस ने जामनगर में उसके ठिकाने पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया।
आलीराजपुर के एएसपी प्रदीप पटेल ने कहा कि आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। इस दौरान पुलिस उससे वह मोबाइल भी बरामद करेगी, जिससे उसने दामिनी और ध्रुविल को धमकियां दी थी। इसके बाद उस मोबाइल फोन को फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
13 सितंबर को दामिनी ने अपने घर के इस कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी की थी।
परिवार ने पुष्पराज को समझाने की कोशिश की थी
दामिनी के सुसाइड के बाद दैनिक भास्कर ने दो महीने पहले उसकी मां और भाई से बातचीत की थी । दामिनी की मां आशाा ठाकुर ने बताया था कि 11 सितंबर को जिस दिन उसने हमारे दामाद को धमकाया था, उसी दिन मैंने भी पुष्पराज से बात कर समझाने की कोशिश की थी लेकिन वह गाली–गलौज करने लगा था।
दामिनी की मां आशा ठाकुर ने बताया कि 25 नवंबर को उसकी शादी होने वाली थी। सभी तैयारियां हो चुकी थीं, पता नहीं था कि बेटी खुदकुशी कर लेगी। उनसे पूछा कि कभी पुष्पराज के माता-पिता से बात करने की कोशिश नहीं की तो उन्होंने कहा- पहली बार जब बेटी की सगाई हुई थी, उस वक्त भी पुष्पराज ने धमकियां दी थीं।
मैंने उसके पापा को बताया था कि आपका बेटा मेरी बेटी को परेशान कर रहा है। उसके मंगेतर को कॉल कर धमकाता है। उन्होंने कहा था कि आप शादी करिए, मैं बेटे को देखता हूं। मगर सगाई टूट गई। पांच साल बाद फिर सगाई हुई और शादी तय हो गई। पुष्पराज ने एक बार फिर होने वाले दामाद को धमकाया और कहा- दामिनी से शादी तो मैं ही करूंगा।
भाई को भी धमकी दी थी, तेरी बहन की शादी नहीं होने दूंगा
दामिनी के भाई यश ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में बतौर सिविल इंजीनियर काम करता है। पिछले साल दिसंबर में उसकी शादी हुई है। इसी साल अप्रैल में दामिनी की सगाई हुई थी और नवंबर में शादी थी। वह इसे लेकर काफी उत्साहित थी।
यश ने बताया कि दामिनी की सगाई के बाद से ही पुष्पराज धमकाने लगा था। 11 सितंबर को उसने कॉल पर मुझे धमकी दी। बोला- मैं तेरी बहन की शादी नहीं होने दूंगा। जब मैंने ये बात परिवार को बताई तो दामिनी अपसेट हो गई थी।
12 सितंबर को उसने न तो किसी से बात की और न ही खाना खाया। 13 सितंबर की सुबह मैं अपने काम पर चला गया। कुछ देर बार मां ने मुझे कॉल किया कि दामिनी ने सुसाइड कर लिया है। मैं जब घर पहुंचा तो वह अपने कमरे के पंखे पर फंदे से लटकी हुई थी।
बेटे की गिरफ्तारी के बाद विधायक बोलीं- कोर्ट में जवाब देंगे
दामिनी के सुसाइड के बाद भास्कर ने जोबट विधायक सेना पटेल से भी बात की थी। तब उन्होंने कहा था कि दामिनी के परिजन धमकी देने का आरोप लगा रहे हैं तो क्या उनके पास कोई प्रूफ है? दामिनी और उसका होने वाला पति कुछ दिन पहले राजस्थान घूमकर आए थे।
मेरे बेटे ने न तो दामिनी को खुदकुशी के लिए उकसाने की कोशिश की, न ही धमकी दी। ये राजनीतिक षड्यंत्र है। दामिनी ने सुसाइड से पहले मोबाइल का डेटा डिलीट क्यों किया? सेना पटेल ने ये भी बताया था कि दामिनी के घर में ही रोज झगड़े हो रहे थे।
उसकी मां ने मेरे बेटे को फोन कर बुलाया था। जिस दिन दामिनी ने सुसाइड किया, उस दिन मेरे बेटे का परिवार वालों ने नाम नहीं लिया था। तीसरे दिन जब बीजेपी नेता उसके घर बैठने गए, तब मेरे बेटे का नाम लिया गया ।
अब बेटे की गिरफ्तारी के बाद दैनिक भास्कर ने विधायक सेना पटेल को कॉल कर कहा कि हमारे पास पुष्पराज को धमकाने की कॉल रिकॉर्डिंग है, तो उन्होंने कहा कि हम भी सबूत पेश करेंगे। इतना कहकर ही उन्होंने कॉल कट कर दिया और अपना फोन बंद कर लिया।
ये खबर भी पढ़ें…
विधायक पुत्र पर खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप:लड़की के परिजन बोले-पुष्पराज ने दो बार सगाई तुड़वाई, धमकी दी-शादी मुझसे ही होगी
आलीराजपुर के दामिनी ठाकुर सुसाइड केस में जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल के बेटे पुष्पराज के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। दामिनी के परिजन का आरोप है कि पुष्पराज की धमकियों से तंग आकर उसने खुदकुशी की। वहीं, सेना पटेल कहती हैं कि धमकी देने की शिकायत परिजन ने पुलिस को क्यों नहीं की? खुदकुशी के बाद शिकायत क्यों दर्ज करवाई गई? वे इसे राजनीतिक साजिश भी बता रही हैं। दूसरी तरफ, दामिनी के परिजन अपनी बात पर कायम हैं। वे न्याय की मांग कर रहे हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
#दमन #क #ससइड #स #पहल #आखर #ऑडय #वधयक #पतर #स #कह #थतझस #शद #नह #करग #पषपरज #क #मगतर #क #धमकशद #करक #दख #Madhya #Pradesh #News
#दमन #क #ससइड #स #पहल #आखर #ऑडय #वधयक #पतर #स #कह #थतझस #शद #नह #करग #पषपरज #क #मगतर #क #धमकशद #करक #दख #Madhya #Pradesh #News
Source link