राजधानी भोपाल में सोमवार को श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप पार्श्वनाथ के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। इस दौरान समाज में एकजुटता और समरसता का प्रतीक बने पदाधिकारियों का चयन हुआ। मनोज मन्नू को अध्यक्ष, प्रभात बचपन को सचिव और आलोक हैप्पी को कोषाध्यक्ष निर्वि
.
सन्त भवन चौक में आयोजित इस कार्यकारिणी सभा में सर्वप्रथम मंगलाचरण का पाठ किया गया और सभी सदस्यों के मंगलमय जीवन की कामना की गई। ग्रुप के निवर्तमान अध्यक्ष विपिन जैन एम पी टी ने स्वच्छ परम्परा का पालन करते हुए अपने दो वर्षीय कार्यकाल के बाद अपने पद से मुक्त होने की घोषणा की। इसके बाद, ग्रुप के नए अध्यक्ष के रूप में मनोज मन्नू का नाम प्रस्तावित किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से समर्थन दिया।
निवर्तमान अध्यक्ष विपिन जैन एम पी टी और मनीष जैन आर एम ने अपने उद्बोधन में समाज और देश के हित में कार्य करने की अपील की, खासकर शिक्षा, चिकित्सा और पर्यावरण के क्षेत्रों में सामाजिक समरसता बनाए रखने की बात कही।
सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हुए हाल ही में विधोदय युवा महासंघ के अभिराज जैन एडवोकेट और सचिव यश जैन को उनकी मेहनत के लिए सराहा गया, साथ ही नयापुरा कोलार जैन मंदिर में आठवीं बार अनिल जैन को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की भी खबर मिली।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में शामिल प्रमुख सदस्य:
- परम संरक्षक: मनोज बांगा, प्रमोद हिमांशु, पंकज सुपारी
- संरक्षक: आदित्य मनिया, मनोज आर एम, मनोज एम आर
- संस्थापक अध्यक्ष: राजेन्द्र टीआई
- पूर्व अध्यक्ष: सुनील पब्लिशर्स, मनीष आर एम
- निवर्तमान अध्यक्ष: विपिन एमपीटी
- अध्यक्ष: मनोज मन्नु
- सचिव: प्रभात बचपन
- कोषाध्यक्ष: आलोक हैप्पी
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष: दीपक दीपराज
- वरिष्ठ समन्वयक: अनूप सिंघई
- मुख्य सूत्रधार: दीपक सोगानी
- मुख्य संयोजक: प्रमीत अजमेरा
- उपाध्यक्ष: सुधीर नरपत्या, शैलेन्द्र खलीचुनी, सूर्यप्रकाश गुड्डू, मनीष सिंघई
- संयुक्त सचिव: मनीष अरिहंत
- सह-सचिव: चंद्रेश जैन, नीलेश सिंघई, धर्मेन्द्र टीनू, राजू सिंघई
- सह-कोषाध्यक्ष: मनीष इछावर
- संगठन सचिव: मनोज ऊषा
- कार्यालय सचिव: अजय कमल ड्रेसेस
- परामर्शदाता मंडल: शान्ति कुमार जैन, अनिल सिलवानी, स्वतंत्र बड़कुल, प्रदीप स्वीट्स
- संचालक मंडल: विजय बन्टी, अजय मोदी, मुकेश लड्डू
#दगबर #जन #सशल #गरप #परशवनथ #क #नरवरध #चनव #सपनन #मनज #मनन #अधयकष #परभत #बचपन #सचव #और #आलक #हपप #कषधयकष #नयकत #Bhopal #News
#दगबर #जन #सशल #गरप #परशवनथ #क #नरवरध #चनव #सपनन #मनज #मनन #अधयकष #परभत #बचपन #सचव #और #आलक #हपप #कषधयकष #नयकत #Bhopal #News
Source link