0

दिग्विजय सिंह ने कार्तिकेय चौहान को दी नसीहत- पिता से सीखो राजनीतिक संयम

भोपाल में मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता से सीखना चाहिए। कार्तिकेय ने दिग्विजय के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि वह उनसे सीखना चाहते थे, लेकिन दिग्विजय ने कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं किया।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Fri, 25 Oct 2024 09:40:26 PM (IST)

Updated Date: Fri, 25 Oct 2024 09:40:26 PM (IST)

दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय को नसीहत दी है।

HighLights

  1. उपचुनाव में कार्तिकेय चौहान का वीडियो वायरल
  2. दिग्विजय सिंह और कार्तिकेय में छिड़ी जुबानी जंग
  3. कांग्रेस ने कार्तिकेय के बयानों को धमकी बताया

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया: भोपाल : मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान को नसीहत दी है। कहा है कि कुछ भी भाषण न दें और अपने पिता से सीखें।

दिग्विजय ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों मिलकर भारत निर्माण में सहयोग करते हैं। 10 साल तक मैं मुख्यमंत्री रहा, लेकिन मैंने इस प्रकार की भाषा का कभी उपयोग नहीं किया। आपके पिता गवाह हैं। दिग्विजय ने यह भी कहा कि पंचायत राज कानून में निर्माण काम करने के जिम्मेदारी सरपंच की होती है, विधायक की नहीं और आप तो अभी न सरपंच हैं और न विधायक। आप मेरे पुत्र नहीं पौत्र समान हैं। यह मेरी राय है, आप मानें न मानें, आप जानें।

कार्तिकेय ने कहा-प्रसन्नता है चाचा साहब मुझे फालो करते हैं

दिग्विजय की नसीहत पर कार्तिकेय ने कहा कि सीखना तो हम आपसे (दिग्विजय सिंह) भी चाहते थे, लेकिन आपने 10 साल में ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे हम सीख सकें। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं दिग्विजय सिंह का सम्मान करता हूं, मेरे लिए यह बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि चाचा साहब (दिग्विजय सिंह) मुझे फालो करते हैं और मेरे बयानों को इतनी नजदीकी से देखते हैं। इसके लिए उनका आभार।

naidunia_image

कार्तिकेय का वीडियो वायरल

दरअसल, बुधनी विधानसभा उप चुनाव में एक सभा को संबोधित करते हुए कार्तिकेय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक सरपंच से कहते नजर आ रहे हैं कि वैसे ऐसा होने वाला नहीं है, लेकिन अगर गलती से उन्नीस-बीस होता है और कांग्रेस का विधायक बन गया तो यहां एक ईंट भी किसी के गांव में नहीं लगने वाली है।

कार्तिकेय ने कहा, हम किस मुंह से अपने नेताओं के पास काम कराने के लिए जाएंगे। अपनी पोलिंग में गड़बड़ी कर हम अपनी इज्जत क्यों खराब करें। क्या हमको नहीं जाना मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के पास काम कराने? बताइए सरपंच जी, ऐसे कराएंगे आप काम, जवाब दीजिए।

दिग्विजय सरकार के 10 साल से लगता है डर

कार्तिकेय ने कहा कि दिग्विजय चाचा, अगर डर किसी को लगता है तो आपके उन दस सालों से लगता है, जिसमें आपने प्रदेश को विनाश की कगार पर छोड़ दिया था। टूटी सड़कों, मुश्किल से बिजली आने वाले हालातों से डर लगता है। डरते हम आपके उस शासनकाल से हैं।

कांग्रेस बोली- कार्तिकेय डर और धमकी भरे शब्दों से जनता से वोट मांग रहे

कार्तिकेय के इस बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि वह डर और धमकी भरे शब्दों से जनता से वोट मांग रहे हैं। मप्र कांग्र्रेस की ओर से एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया है- कार्तिकेय, क्या दो दशक भी कम पड़े, आपके पूज्य पिताजी को विकास के लिए, जो अब भी सड़क बनवानी बाकी है? अब भी काम बाकी है? जहां दशकों तक आपके पिताजी ने प्रदेश के मुखिया रहते हुए विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया हो, वहां उन्नीस-बीस का डर बता रहे हैं कि क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल छलावा ही किया गया है।

Source link
#दगवजय #सह #न #करतकय #चहन #क #द #नसहत #पत #स #सख #रजनतक #सयम
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-digvijay-singh-gave-advice-to-kartikeya-chouhan-learn-political-correctness-from-father-8356820