0

दिनदहाड़े बीच बाजार में युवक की तलवार मारकर हत्या, गोली भी चली

देवास में शनिवार दोपहर 30 वर्षीय युवक की तलवार से हत्या कर दी गई। घटनास्थल पर गोली चलने की भी बात सामने आई। रुपयों के लेनदेन को वारदात की वजह माना जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 18 Jan 2025 03:54:00 PM (IST)

Updated Date: Sat, 18 Jan 2025 03:54:26 PM (IST)

अस्पताल में भारी भीड़, पुलिस जांच जारी।

HighLights

  1. देवास में युवक की दिनदहाड़े तलवार से हत्या।
  2. घटनास्थल पर गोली चलने की बात भी सामने।
  3. बाजार में हत्याकांड से दहशत, पुलिस तैनात।

नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। शहर के बस स्टैंड के पीछे स्थित कुमार गली में शनिवार दोपहर एक युवक की हत्या कर दी गयी। युवके को तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार गया। घटनाक्रम के दौरान गोली चलने की बात भी सामने आई है। बीच बाजार दोपहर में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद बाजार में हड़कम्प मच गई।

सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, सीएसपी सहित भारी पुलिस बल पहुंचा। 30 वर्षीय आनंद उर्फ छोटू पुत्र दिनेश कहार की घटनास्थल से अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। इधर घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ लग गयी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रुपयों के लेनदेन में वारदात की आशंका है।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए नईदुनिया के साथ।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdewas-youth-killed-by-sword-in-market-in-broad-daylight-in-dewas-bullet-also-fired-8377171
#दनदहड #बच #बजर #म #यवक #क #तलवर #मरकर #हतय #गल #भ #चल