0

दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद बवाल, क्यों भड़के एथलीट, समझिए क्या है पूरा माजरा

नई दिल्ली. पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ के दो दिन के म्यूजिक कॉन्सर्ट की वजह से भारतीय एथलीट भड़के हुए हैं. इसके पीछे की वजह गायक नहीं बल्कि उनका कॉन्सर्ट देखने आए लोग और इस इवेंट को मैनेज करने वाली टीम है. दिल्ली के मध्यम दूरी के धावक बेअंत सिंह ने कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम के ट्रैक और फील्ड क्षेत्र की तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का हाल बेहद खराब है और इसी वजह से वो भड़के हुए हैं.

बेअंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यहीं पर एथलीट ट्रेनिंग करते हैं लेकिन यहां लोग शराब पीते हैं, नाचते हैं और पार्टी करते हैं. इस तरह की चीजों की वजह से स्टेडियम 10-10 दिन बंद रहेगा. एथलेटिक्स के उपकरणों जैसे बाधा दौड़ की बाधाओं को तोड़कर इधर-उधर फेंक दिया गया है. यह भारत में खेल, खिलाड़ियों और स्टेडियम की स्थिति है…. ओलंपिक में पदक नहीं मिलते क्योंकि इस देश में खिलाड़ियों के लिए कोई सम्मान और समर्थन नहीं है.’’

25 साल के सिंह ने 2014 और 2018 की राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप में क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता था. साई ने अपनी ओर से कहा कि कॉन्सर्ट आयोजकों के साथ उसका अनुबंध बहुत स्पष्ट था कि स्टेडियम को ‘उसी स्थिति में वापस किया जाएगा जिस स्थिति में इसे उन्हें सौंपा गया था.’



Source link
#दलजत #क #कनसरट #क #बद #बवल #कय #भडक #एथलट #समझए #कय #ह #पर #मजर
[source_link